फ़ारुख पटेल साहब के बेटे की सादगी भरी शादी ने पेश की मिसाल, बिना दहेज और बिना खर्चे के निभाई इस्लामी परंपरा
गलोबल न्यूज़ 24 लाइव:
जळगाव में फ़ारुख पटेल साहब के बेटे की शादी एक अनोखी मिसाल के रूप में दर्ज की गई। इस शादी में ना तो दहेज की मांग की गई, ना ही लड़के वालों ने लड़की के परिवार से किसी प्रकार का खर्चा करवाया। शादी में सिर्फ़ इस्लामी परंपराओं का पालन किया गया, जिसमें दूल्हे ने अपने खर्चे पर लड़की के लिए 2 लाख रुपये के जेवर बनवाए और शादी का पूरा खर्चा खुद उठाया।  
  
इस शादी में सादगी और इस्लामी नियमों का ख़ास ध्यान रखा गया। दूल्हे ने लड़की के घर के खाने का खर्च भी नहीं होने दिया और न ही किसी तरह की कोई मांग की। फ़ारुख पटेल साहब ने बताया कि उनकी और उनके भाइयों की शादियाँ भी इसी तरह हुई थीं, जहाँ बिना दिखावे,बिना दहेज,खाना, यहाँतक के शर्बत का खर्च भी नही होने दिया बड़े ही साधा और सादगी से निकाह किया गया।  
इस निकाह से पटेल,देशमुख, देशपांडे समाज में जागरूकता फैलाने की शुरुवात फारुख पटेल साहब की निकाह को साधारण और आसान बनाया जाए ताकि किसी भी बेटी के वालिदैन पर आर्थिक बोझ न पड़े।  
समाज के लोगों से अपील की गई है कि वे इस तरहा के निकाह को प्रोत्साहन दें, ताकि इस्लामी परंपराओं रीतिरिवाज को अपनाए  और लड़कियों के वालिदैन  को राहत मिल सके।

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *